सिर्फ जन्म लेने का नाम ज़िन्दगी नहीं,
जीवन को पूरा
गुजार लेना ज़िन्दगी नहीं,
जन्म से लेकर
मृत्यु तक की यात्रा ज़िन्दगी नहीं.
जन्म तो लेते
हैं
पशु-पक्षी भी, पेड़-पौधे भी,
जीवन को पूरा
बिताते हैं
पशु-पक्षी भी, पेड़-पौधे भी,
जन्म से मृत्यु
तक की यात्रा पर जाते हैं
पशु-पक्षी भी, पेड़-पौधे भी.
ज़िन्दगी नाम है एक जंग का
खुद से ही लड़ने
का,
खुद से जीतने
का,
खुद से हारने
का.
ज़िन्दगी नाम है
एक तरंग का
लड़ते हुए हौसला
न खोने का,
जीतने पर घमंड
न करने का,
हारने पर निराश
न होने का.
ज़िन्दगी नाम है
एक पल का
उस पल में
ज़िन्दगी बिता देने का,
उस पल में
ज़िन्दगी बना देने का,
उस पल में
ज़िन्दगी सिखा देने का.
ज़िन्दगी नाम है
समय का
उस समय से सीख
लेने का,
उस समय में इंसान
बनने का,
उस समय में
अमरत्व पाने का.
ज़िन्दगी नाम है
ज़िन्दगी का
ज़िन्दगी को
जिंदादिल बनाने का,
ज़िन्दगी में
हँसने-मुस्कुराने का,
ज़िन्दगी को
ज़िन्दगी बना देने का.
ज़िन्दगी के हर
पल में
सीखना होगा
हमें खुद ही,
बदलना होगा
हमें खुद ही,
समझना होगा
हमें खुद ही.
ज़िन्दगी है तो एहसास
है
कष्टों का, चुभन का,
दुःख का, पीड़ा
का,
ग़म का, विषाद का.
नहीं ज़िन्दगी तो
एहसास नहीं
किसी चुभन का, किसी जलन का,
किसी कष्ट का, किसी पीड़ा का,
किसी आँसू का, किसी करुणा का.
काश! सहज होता
ज़िन्दगी में
समझना ज़िन्दगी
को,
सहेजना ज़िन्दगी
को,
सँभालना
ज़िन्दगी को.
तो हर पल में
एक ज़िन्दगी होती.
तो हर ज़िन्दगी
में एक ख़ुशी होती.
तो हर ज़िन्दगी
एक ज़िन्दगी होती.