सोमवार, 26 जुलाई 2010

शाश्वत मौन -- कविता -- कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

एक मौन,
शाश्वत मौन,

तोड़ने की कोशिश में
और बिखर-बिखर जाता मौन।
कितना आसान लगता है
कभी-कभी
एक कदम उठाना
और फिर उसे बापस रखना,
और कभी-कभी
कितना ही मुश्किल सा लगता है
एक कदम उठाना भी।
डरना आपने आपसे और
चल देना डर को मिटाने,
कहीं हो न जाये कुछ अलग,
कहीं हो जाये न कुछ विलग।
अपने को अपने में समेटना,
अपने को अपने में सहेजना,
भागना अपने से दूर,
देखना अपने को मजबूर,
क्यों....क्यों....क्यों???
कौन देगा
इन प्रश्नों के जवाब?
फिर पसर सा जाता है
वही मौन... वही मौन...
जैसे कुछ हुआ ही न हो,
जैसे कुछ घटा ही न हो।

-----------------------

चित्र गूगल छवियों से साभार

2 टिप्‍पणियां:

वाणी गीत ने कहा…

अपने को अपने में समेटना,
अपने को अपने में सहेजना,
भागना अपने से दूर,
देखना अपने को मजबूर,...

और कितनी उदासी भर जाता है ये मौन ...!

M VERMA ने कहा…

एक मौन,
शाश्वत मौन,
तोड़ने की कोशिश में
और बिखर-बिखर जाता मौन।

बेशक बिखर जाये पर जब बोलेगा मौन
तो फिर अनसुना कर सकता है भला कौन?