समय से लड़ना होता है हमारा भी,
हार-जीत से सामना होता है हमारा
भी,
कभी-कभी होता है एहसास
बिखरने जैसा भी,
और टूटने सा लगता हूँ
कहीं-कहीं से कभी-कभी,
पर न टूटने देता हूँ खुद को
न बिखरने देता हूँ।
इसलिए नहीं कि आत्मविश्वास से भरा
हूँ
इसलिए भी नहीं कि
ज़िन्दगी को जीतने निकला हूँ
बल्कि इसलिए कि
बहुतों की हिम्मत हूँ मैं,
बहुतों की जरूरत हूँ मैं,
बुजुर्गों का सहारा हूँ मैं,
छोटों का हौसला हूँ मैं,
जाने कितनों का विश्वास हूँ मैं,
अनेक दिलों की आस हूँ मैं।
बस इसलिए
न आँसू बहा सकता हूँ,
न टूट सकता हूँ,
न ही हार सकता हूँ,
न ही भाग सकता हूँ।
इसके बाद भी कभी-कभी
हाँ, कभी-कभी मैं रोने सा लगता हूँ,
नम आँखों में सब झिलमिलाते ही
याद आता है खुद का
बूढ़े माता-पिता की आँखों की रौशनी
होना,
आँखों में गर आँसू भर आयेंगे
फिर वे अपनी दुनिया कैसे देख पायेंगे,
उनको उनकी दुनिया दिखाने को
चाँद-सूरज सा चमक जाता हूँ,
फिर-फिर उसी तरह मुस्कुराता हूँ।
हाँ, कभी-कभी मैं टूटने सा लगता हूँ,
दिल-दिमाग के हल्का सा दरकते ही
याद आता है खुद का
भाईयों-बहिनों की ताकत होना,
मेरा टूटना उनके सपनों को तोड़ेगा
मंजिल को बढ़ती राहें रोकेगा,
उनकी उड़ान को विस्तार देने को
आसमान में बदल जाता हूँ,
फिर-फिर उसी तरह मुस्कुराता हूँ।
हाँ, कभी-कभी मैं थकने सा लगता हूँ,
झुकते कंधों और बोझिल क़दमों के
बीच
याद आता है खुद का
दोस्तों का बेलौस हौसला होना,
रुकते मेरे रुकेगी रवानगी उनकी
मौज-मस्त सी खिलंदड़ हँसी उनकी,
बेफिक्र आवारगी को नए आयाम देने
को
मदमस्त पवन सा बहक जाता हूँ,
फिर-फिर उसी तरह मुस्कुराता हूँ।
हाँ, कभी-कभी खुद से दूर होने सा लगता
हूँ,
अपने बनाये घरौंदे में सिमटते हुए
याद आता है खुद का
हमसफ़र होना अपने हमसफ़र का,
तन्हा कर जायेगा उसे इस तरह सिमटना
दिल की आस का होगा बिखरना,
कच्चे धागे की डोर का विश्वास बढ़ाने
को
खुद को खुद सा बनाता हूँ,
फिर-फिर उसी तरह मुस्कुराता हूँ।
1 टिप्पणी:
बहुत संजीदा औऱ खूबसूरत अभिव्यक्ति है।
एक टिप्पणी भेजें